David Warner to Chris Gayle,These 4 cricketers have become father without marrying | वनइंडिया हिंदी

2020-06-01 1,637

Actor Natasa Stankovic and cricketer Hardik Pandya announced on Sunday that they are going to welcome their first child very soon. The couple got engaged in January this year and have been together for one year.

हार्दिक पांड्या के पापा बनने की खुशखबरी रविवार को सामने आई, इसके बाद तो जैसे बधाइयों का तांता लग गया, उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर साफ कहा कि वह पांड्या के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पांड्या-नताशा ने शादी कर ली है, लेकिन इसकी पुष्टि इस जोड़े ने नहीं की। पांड्या पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो बिना शादी किए पिता बनने की खुशी दे रहे हैं। उनसे पहले 4 ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो बिना शादी के पिता बने थे।

#HardikPandya #NatashaStankovic #NatasaPregnant